UP Cricket T20 League: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से एक नई लीग योजना बनाई गई है, जिसका नाम उत्तर प्रदेश लीग है. टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली इस लीग से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़े स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. यूपी की इस लीग में कुल 6 शहरों की टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें- कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और नोएडा शामिल है. वहीं आइए जानते हैं कि अब तक भारत में कौन-कौन सी लीग खेली जा चुकी हैं. 


लीग में के लिए 6 फ्रेंचाइज़ी के लिए टेंडर निकाले गए थे, जिसके फॉर्म 11 अगस्त तक 50 हज़ार रुपये के साथ भरे जाने थे. लीग के लिए लगाई गई सभी बोलियों को 15 अगस्त, मंगलवार पब्लिक कर दिया जाएगा. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 16 अगस्त को खिलाड़ियों की नीलामी और 23 अगस्त से टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है. नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बेस प्राइज़ 25 हज़ार रुपये होगी. 


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सीईओ अंकित चटर्जी ने खिलाड़ियों के बेस प्राइज़ को लेकर जानकारी दी. वहीं लीग में खिलाड़ियों को कुल तीन श्रेणी में बांटा जाएगा. ए श्रेणी में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो यूपी की रणजी टीम और आईपीएल खेल चुके हैं. वहीं बी श्रेणी में अंडर-23 और अंडर-19 खिलाड़ियों को रखा जाएगा. 


इसके अलावा सी श्रेणी में राज्य के उबरते हुए खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी के लिए 150 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यूपी की इस लीग के सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे. 


भारत में अब तक खेली जानी सभी लीग 


भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहली लीग इंडियन क्रिकेट लीग हुई थी, जो इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से 1 साल पहले 2007 में शुरू हुई थी. वहीं इंडियन क्रिकेट लीग आखिरी बार 2009 में खेली गई थी. इस लीग के बाद अगले साल से आईपीएल की शुरुआत हुए जो दुनिया में लीग और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में क्रांति लाई. आईपीएल के बाद दुनिया में तमाम टी20 लीग की शुरू हुईं. 



  • इंडियन क्रिकेट लीग- 2007 में शुरू हुई और 2009 में पिछला सीज़न खेला गया

  • इंडियन प्रीमियर लीग- 2008 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया

  • कर्नाटक प्रीमियर लीग- 2009/10 में शुरू हुई और अगला सीज़न 13 अगस्त से जारी

  • ओडिशा प्रीमियर लीग- 2011 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया

  • तमिलनाडु प्रीमियर लीग- 2016 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया

  • टी20 मुंबई लीग- 2018 में शुरू हुई और 2019 में पिछला सीज़न खेला गया

  • सौराष्ट्र प्रीमियर लीग- 2019 में शुरू हुई और 2022 में पिछला सीज़न खेला गया

  • केसीए प्रेसिडेंट कप टी20- 2020-21 में शुरू हुई और 2022 में पिछला सीज़न खेला गया

  • आंध्र प्रीमियर लीग- 2022 में शुरू हुई और 2022 में पिछला सीज़न खेला गया

  • बड़ौदा टी20 लीग- 2022 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया

  • महाराष्ट्र प्रीमियर लीग- 2023 में शुरू हुई और 2023 में पिछला सीज़न खेला गया.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना’, पड़ोसियों को इरफान पठान का करारा जवाब, जानें क्यों हुए थे ट्रोल