नई दिल्ली/सिडनी: पुरूषों के क्रिकेट में आपने विराट कोहली से लेकर, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और डेविड वॉर्नर सरीखे बल्लेबाज़ों की विस्फोटक पारियां बहुत देखी होंगी.


लेकिन आज महिला बिग बैश लीग के टी20 मुकाबले में खेले जा रहे सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के मुकाबले में एशले गार्डनर के विस्फोटक शतक और कप्तान एलिस पैरी की धुंआधार पारी की मदद से टीम ने विशाल 242 रनों का स्कोर खड़ा किया है.


स्टार वुमैन एशले ने ऐसी आतिशी पारी खेली जिससे विरोधी टीम के सभी गेंदबाज़ चारों खाने चित हो गए.


मेलबर्न स्टार्स ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी लेकर शायद बहुत बड़ी गलती कर दी. पारी के दूसरे ओवर में ही एलिस हीले का विकेट गंवाने के बाद कप्तान पैरी और गार्डनर ने मानो विरोधी गेंदबाज़ों की बखिया उधेड़ दी. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने आतिशी अंदाज़ में पारी की शुरूआत करते हुए टीम के स्कोर आसानी से 14 ओवरों में 160 रनों तक पहुंचा दिया.


इस दौरान गार्डनर ने 219 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ महज़ 52 गेंदों में 10 छक्कों और 9 चौको के साथ 114 रन बना डाले. उन्होंने महज़ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद गार्डनर 52 गेंदों में 114 रनों की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट गए. उन्हें किएरनी ने कैच आउट करवाया.


गार्डनर का शतक इस अंदाज़ में भी खास है क्योंकि उन्होंने महिला बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे तेड़ शतक पूरा किया है.


गार्डनर के विकेट के बाद कप्तान पैरी की आतिशी बल्लेबाज़ी दूसरे छोर पर जारी रही. वो अंत तक नाबाद लौटी और 49 गेंदों पर शानदार 91 रन बनाए. जिसकी मदद से टीम ने 20 ओवरों में विशाल 242 रन बना डाले.