SIXTY Ball League: क्रिकेट का नया फॉर्मेट शुरू करने की तैयारी में वेस्टइंडीज, एक टीम के पास होंगे 6 विकेट; 45 मिनट में खत्म होगी पारी
West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड कैरिबियन प्रीमियर लीग के तहत 10 ओवर के मैच वाली एक लीग लाने की तैयारी हो रही है, जिसके नियम काफी अलग होंगे. इस लीग का नाम द सिक्सटी रखा गया है.
![SIXTY Ball League: क्रिकेट का नया फॉर्मेट शुरू करने की तैयारी में वेस्टइंडीज, एक टीम के पास होंगे 6 विकेट; 45 मिनट में खत्म होगी पारी SIXTY Ball League West Indies Launch a New 60 ball Cricket Tournament The 6ixty SIXTY Ball League: क्रिकेट का नया फॉर्मेट शुरू करने की तैयारी में वेस्टइंडीज, एक टीम के पास होंगे 6 विकेट; 45 मिनट में खत्म होगी पारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/25/a25702bb6a5c1e76ea4d7861466192d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The 6ixty: क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने हाल ही में 60 गेंदों की नई घरेलू प्रतियोगिता की घोषणा की है. अगस्त में होने वाले 6ixty में छह पुरुष टीमें और तीन महिला टीमें एक नए T10 टूर्नामेंट में भाग लेंगी. इस लीग के बारे में आयोजकों का कहना है कि इसमें दुनिया भर के कई सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर शामिल होंगे. यह पहली टी 10 लीग नहीं है. इससे पहले 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में 10 ओवर की लीग को मान्यता मिल चुकी है.
काफी अलग होंगे लीग के नियम
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड कैरिबियन प्रीमियर लीग के तहत 10 ओवर के मैच वाली एक लीग लाने की तैयारी हो रही है, जिसके नियम काफी अलग होंगे. इस लीग का नाम द सिक्सटी रखा गया है. यह लीग क्रिकेट के रोमांच को नए स्तर पर ले जा सकती है. इस लीग के पहले सीजन का टाइटल स्पॉन्सर स्काई एक्स होगा. यह लीग 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी. जानिए द सिक्सटी लीग के क्या नियम हैं.
- लीग के नियमों में प्रत्येक बल्लेबाजी टीम को पारंपरिक 10 के बजाय केवल छह विकेट लेने की अनुमति होगी. छठा विकेट गिरते ही या फिर 10 ओवर खत्म होते ही पारी समाप्त हो जाएगी.
- प्रत्येक बल्लेबाजी टीम के पास दो पावरप्ले ओवर होंगे, लेकिन वे पहली 12 गेंदों में दो छक्के लगाकर तीसरा पावर प्ले भी ले सकते हैं.
- एक पारी की पहली 30 गेंदें एक छोर से पांच अलग-अलग ओवरों के रूप में फेंकी जाएंगी, इसके बाद अंतिम 30 गेंदों को छोर बदलकर फेंका जाएगा.कोई भी गेंदबाज दो से ज्यादा ओवर नहीं कर पाएगा.
- अगर गेंदबाजी करने वाली टीम 45 मिनट के भीतर सभी 10 ओवर नहीं कर पाती है तो आखिरी ओवर में एक फील्डर कम कर दिया जाएगा और फील्डिंग टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर होगी.
- फैंस के पास एप या वेबसाइट के जरिए मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करने का भी अधिकार होगा. मिस्ट्री फ्री हिट ऐसा समय होगा, जिसमें बल्लेबाज आउट नहीं होगा.
The 6IXTY IS HERE!🙌
— Windies Cricket (@windiescricket) June 22, 2022
Welcome to Cricket's Power Game - the world's newest and most exciting format! @6ixtycricket #The6ixty pic.twitter.com/I5G1gKMyiE
ये भी पढ़ें...
Video: इस बॉलर के एक्शन को देख हैरान हो रहे लोग, गेंदबाज खुद बोला- मैं दुनिया का सबसे खराब क्रिकेटर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)