गंभीर के 'गुरूमंत्र' से वोक्स ने चटकाए गेल समेत 3 विकेट
कोलकाता: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को महज 49 रन पर समेटने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा कि कप्तान गौतम गंभीर ने अपने गेंदबाजों को कुछ कर दिखाने के लिये कहा था. क्रिस गेल समेत तीन अहम विकेट चटकाने वाले वोक्स ने मैच के बाद कप्तान की रणनीति बताते हुए गंभीर की तारीफ की.
वोक्स ने मैच के बाद कहा,‘‘कप्तान ने हमसे कहा था कि एक लक्ष्य लेकर गौरवशाली प्रदर्शन करो. शुरूआती गेंदबाजों ने हमारे लिये राह बनाई जिसके बाद हम सिर्फ सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करते रहे.’’ केकेआर के लिये नाथन कूल्टर नाइल , वोक्स और कोलिन डे ग्रांडहोम ने तीन तीन विकेट लिये जबकि उमेश यादव को एक विकेट मिला.
वोक्स ने कहा,‘‘कूल्टर नाइल और उमेश ने शुरूआती काम किया. जब मैं गेंदबाजी के लिये आया तो उतनी स्विंग नहीं मिल रही थी लेकिन सही लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी का फायदा मिला.’’
उन्होंने ईडन गार्डन की पिच को उम्दा बताते हुए कहा,‘‘यह गेंदबाजी के लिये अच्छी विकेट थी. ईडन गार्डन पर लाइन और लैंग्थ चूकने का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है चूंकि यह बल्लेबाजों की ऐशगाह है. हमने उस मोर्चे पर कोई गलती नहीं की.’’