Suryakumar Yadav & Sarfaraz Khan: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैच खेलेगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिहाज से सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. खासकर, भारतीय टीम के लिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है, लेकिन दूसरी टीम के लिए भारत को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों से कड़ी टक्कर मिल रही है.


सरफराज खान के लिए अच्छी खबर!


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव के अलावा ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव ने लिमिटेड ओलर फॉर्मेट में शानदार खेल का नजारा पेश किया है. वहीं, रणजी ट्रॉफी समेत बाकी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली थी. सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद टीम सिलेक्शन पर काफी सवाल उठे थे, लेकिन मुंबई के इस युवा बल्लेबाज के लिए अब अच्छी खबर है.


ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सरफराज खान को मिलेगा मौका!


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टेस्ट डेब्यू तकरीबन तय माना जा रहा है. नागपुर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. अगर श्रेयस अय्यर नहीं खेलेंगे तो सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की किस्मत चमक सकती है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह सरफराज खान को मौका मिल सकता है. हालांकि, सूर्यकुमार यादव के लिए भी आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. सूर्यकुमार यादव के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) चैलेंज हो सकते हैं. वहीं, केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग करेंगे तो शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है. शुभमन गिल ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ, 1st ODI: बल्लेबाजी में शुभमन ने फिर किया कमाल, लगातार दूसरे वनडे में जड़ा शतक


IND vs NZ 1st ODI Score Live: शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बड़े स्कोर की ओर टीम इंडिया