कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट के नये कोच चंद्रिका हथुरासिंघे को टीम के दौरे पर चयनकर्ता की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी ताकि टीम चयन में उन्हें ज्यादा महत्व मिले.


श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष थिलंगा सुमतिपाला ने आज यहां कहा, ‘‘जब टीम दौरे पर होगी तो वह (हथुरासिंघे) टीम में शामिल होने वाले अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन कर सकेंगे जबकि प्रबंधक और कप्तान सह-चयनकर्ता की भूमिका में होंगे.’’ श्रीलंका के खेल कानून 1973 के तहत कोच को राष्ट्रीय चयनकर्ता होने की अनुमति नहीं है.


हालांकि टीम के चयन के समय कोच के पास राष्ट्रीय चयन समिति के काम में दखल देने का अधिकार नहीं होगा.


सुमतिपाला ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत चयनकर्ताओं का टीम के साथ यात्रा करना जरूरी नहीं होगा.


श्रीलंका को 2017 में सभी प्रारूपों में खेले गये 57 मैचों में से 40 में हार का समाना करना पड़ा.


इस मौके पर सुमतिपाला ने नये सचिव के रूप में रोशन बियानवेला की नियुक्ति की जानकारी दी जो वायुसेना अधिकारी है.