SL vs AFG 1st ODI: पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया है. इब्राहिम जदरान के 98 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों पर 98 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े.


इब्राहिम जदरान ने खेली शानदार पारी


इब्राहिम जदरान के अलावा रहमत शाह ने 80 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया. इस खिलाड़ी अपनी पारी में 3 चौके जड़े. जबकि हसमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नवी और रहमनुल्लाह गुरबाज ने क्रमशः 38, 27 और 14 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा लाहिरू कुमारा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट झटके.


ऐसा रहा मैच का हाल


इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान ने हसमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंदों 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. जबकि ओपनर पथूम निशंका ने 59 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान के लिए फहजुल्लाह फारूखी और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट झटके. गौरतलब है कि फगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस तरह अफगान टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ पर भड़के एलन बॉर्डर, कहा- इतने अच्छे बनने की जरूरत नहीं...


WTC Final: अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ तो किस टीम को विनर माना जाएगा? जानिए