एशिया कप की शुरूआत शनिवार से हुई. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया है. इस मैच में श्रीलंकाई टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और यह मैच अफगानिस्तान से आठ विकेट से हार गई. हालांकि यह मैच काफी विवादों से घिर गया है. दरअसल, श्रीलंकाई फैंस ने अंपायर पर ‘बेईमानी’ करने का आरोप लगाया है.
कैसे विवादों में घिरा मैच
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में टॉस हारकर श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही और उन्होंने अपने शुरूआती दो विकेट पहली ही ओवर में खो दिया. वहीं दूसरे ओवर में नवीन उल हक ने पाथुम निसांका को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराया. हालांकि फील्ड अंपायर ने पाथुम को नॉटआउट दिया.
जिसके बाद अफगानिस्तान टीम ने इस डिसीजन को रिव्यू कर दिया. रिव्यू के बाद थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद बल्ले से लगी है और थर्ड अंपायर ने निसांका को आउट करार दिया. रिप्ले में भी दिखा की गेंद बल्ले से लगी है पर अल्ट्र एज में कुछ अंतर नजर नहीं आया. इसे लेकर ही फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर को बेईमान बता रहे हैं. इस डिसीजन पर श्रीलंका के कोच और कप्तान को भी भरोसा नहीं हो रहा था.
अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2022 एशिया कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 105 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
यह भी पढ़ें: