Ibrahim Zadran shattered Shubman Gill's ODI Record: आईपीएल का सीजन खत्म होने के साथ अब फिर से सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर जा चुका है. 2 जून से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगान टीम ने मेजबान को 6 विकेट से मात देने के साथ सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अफगानिस्तान टीम से 21 साल के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 98 रनों की शानदार पारी खेली. जादरान ने अपनी इस पारी के दम पर भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल के भी एक वनडे रिकॉर्ड को तोड़ दिया.


साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इब्राहिम जादरान ने इस फॉर्मेट में अपना दूसरा मुकाबला साल 2022 में सीधे खेलने का मौका मिला. जादरान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 120 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद साल 2022 नवंबर महीने में जादरान ने श्रीलंका के दौरे पर ही 3 में से 2 वनडे मैचों में 106 और 162 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.


वहीं अब जादरान ने श्रीलंका के इस दौरे के शुरुआत 98 रनों की बेहतरीन पारी के साथ की है. इसी के साथ अब जादरान वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेजी के साथ 500 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सिर्फ 9 पारियों में यह कारनामा किया है. इस मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जानेमन मलान है, जिन्होंने 7 पारियों में यह कारनामा किया है. वहीं शुभमन गिल ने 10 पारियों में अपने 500 वनडे रन पूरे किए थे.


इब्राहिम जादरान ने अब तक अफगानिस्तान टीम के लिए 9 वनडे मैचों में 66.25 के औसत से कुल 530 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. इसके अलावा जादरान ने 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.78 के औसत से अब तक 500 रन बनाए हैं.


अफगानिस्तान ने वनडे में हासिल किया अपना दूसरा संयुक्त रूप से सर्वाधिक लक्ष्य


पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान को जीत हासिल करने के लिए 269 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 46.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इसी के साथ अफगानिस्तान ने वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा संयुक्त रूप से सर्वाधिक लक्ष्य हासिल किया. अफगान टीम ने साल 2014 में यूएई के खिलाफ 276 रनों का पीछा किया था.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final: अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ तो किस टीम को विनर माना जाएगा? जानिए