SL vs AFG: सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका की जीत, रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को मिली हार
Sri Lanka vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
Sri Lanka vs Afghanistan Super Four Match 1: आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच से 2022 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों की शुरुआत होगी. इस चरण में कुल छह मैच खेले जाएंगे और फिर टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला होगा. एशिया कप सुपर-4 के पहले मुकाबले में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शारजाह के मैदान में भिड़ेंगी. इससे पहले लीग स्टेज में जब श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने आई थीं तो अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की थी.
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक महज दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें दोनों टीमों को एक-एक जीत हासिल हुई है. वैसे वर्तमान फॉर्म को देखें तो अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका पर हावी नजर आती है. दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक स्पिनर हैं. अफगानिस्तान के पास राशिद खान और फजल फारुखी जैसे स्पिनर्स हैं तो श्रीलंका के पास वानिंदु हसरंगा के रूप में दमदार गेंदबाज मौजूद है. ऐसे में स्पिन फ्रेंडली इस विकेट पर कौन स्पिनर बाजी मारता है, यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा.
शारजाह की पिच औस मौसम का मिजाज
यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. खासकर स्पिनर्स यहां बेहद प्रभावी साबित होते हैं. पिछले एक साल में यहां खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का बल्लेबाजी औसत महज 143 रहा है. मौसम की बात करें तो शारजाह में इस वक्त बहुत गर्मी है. मैच के दौरान भी यहां तापमान 30 डिग्री से ज्यादा बना रहेगा.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतउल्ला ज़ाजई, रहमानउल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जारदान, नजीबउल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतउल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक़, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसांका, चरित असालंका, भानुका राजपक्षा, धनुष्का गुनाथिलाका, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, मथिषा पाथिराना, दिलशान मादुशंका.
सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका की जीत
शारजाह में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने अंतिम ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. काफी उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने मैच बदलने वाली पारी खेली. उन्होंने छह नंबर पर बैटिंग करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला.