SL vs AUS 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में फिर से आया 'जयसूर्या' का तूफान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया बेहद खास रिकॉर्ड
SL vs AUS 2nd Test: 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में उपुल चंदना ने एक पारी में 6 विकेट झटके थे. 2021 में प्रवीण जयविक्रमा ने बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में 6 विकेट हासिल किए थे.
Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे (Australia tour of Sri Lanka) पर है. यहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल जा रहा है. गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले (Galle International Stadium) में खेले जा रहे इस मैच में श्रीलंका की ओर से डेब्यू करने वाले स्पिनर प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने अपने पहले ही मैच में 6 विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जयसूर्या ने 36 ओवर में 118 रन खर्च कर 6 विकेट झटके.
जयसूर्या ने बनाया खास रिकॉर्ड
प्रभात (Prabath Jayasuriya) ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 6 विकेट अपने नाम किए और बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में छठे ऐसे श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया है. साथ ही वह तीसरे ऐसे लंकाई गेंदबाज बने जिन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट में ही 6 विकेट झटके हों. उनसे पहले उपुल चंदना और प्रवीण जयविक्रमा ने यह कारनामा किया था.
Debutant Prabath Jayasuriya struck thrice on day one of the 2nd #SLvAUS Test.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 9, 2022
Watch day one highlights: https://t.co/oRRfPk3MNs pic.twitter.com/LOnBwErqCP
मुकाबले का हाल
साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उपुल चंदना (Upul Chandana) ने एक पारी में 6 विकेट झटके थे. वहीं साल 2021 में प्रवीण जयविक्रमा (Praveen Jayavikrama) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल किए थे. मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑलआउट होकर 364 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन स्टंप तक श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें...