Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे (Australia tour of Sri Lanka) पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी बुधवार को शुरू हुआ. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 212 रन बनाए. श्रीलंका (Sri Lanka) की पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक शानदार कैच लपका. उनके इस कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
श्रीलंका की पारी के दौरान नाथन लियोन की एक गेंद को बल्लेबाज ने टहलाने का प्रयास किया. लेकिन यह गेंद पैड और बल्ले के करीब से गुजकर स्लिप की ओर गई. ऐसे में विकेटकीपर समेत सभी कई खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू की अपील करने लगे. इसी दौरान स्लिप पर तैनान वॉर्नर ने शानदार कैच लपक लिया. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वॉर्नर की फिटनेस की जमकर तारीफ हो रही है.






मैच का हाल
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहली पारी में 212 रन बनाए. मेजबान टीम की ओर से पथुम निसानका ने 23, कप्तान करुणारत्ने ने 28, एंजेलो मैथ्यूज ने 39, निरोशन डिकवेला ने 58 और रमेश मेंडिस ने 22 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के ओर से स्पिनर नाथन लियोन ने 5, मिचेल स्टॉर्क, पैट कमिंस ने 1-1 और मिशेल स्वेपसन ने 3 विकेट अपने नाम किए. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं.


ये भी पढ़ें...


'मैंने IPL में शतक लगाने का बोला था, उसने इंडिया के लिए बना दिया', दीपक हुड्डा पर पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर का बयान


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, रोहित शर्मा नहीं आए नजर; सामने आया वीडियो