SL vs AUS: 'रन मशीन' मार्नस लाबुशेन ने एशिया में लगाया पहला शतक, इस खास लिस्ट में बेयरस्टो-बाबर से भी आगे
Sri Lanka vs Australia 2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मार्नस लाबुशेन ने 104 रनों की पारी खेली. यह एशिया में लाबुशेन का पहला शतक है.
Sri Lanka vs Australia 2nd Test, Marnus Labuschagne Smashed Century: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 104 रन बनाए. एशिया में और ऑस्ट्रेलिया के बाहर यह उनका पहला शतक है.
14 पारियों के बाद निकला शतक
टेस्ट क्रिकेट की नई रन मशीन कहे जाने वाले मार्नस लाबुशेन ने घर के बाहर शतक जड़ने में काफी लंबा वक्त लगा दिया. 14 पारियों के बाद उनके बल्ले से तीन डिजिट स्कोर निकला है. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 54 का है.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लाबुशेन ने 156 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 104 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में लाबुशेन का यह सातवां शतक है. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी भी की.
इस लिस्ट में बाबर और बेयरस्टो से भी आगे
इस शतक के साथ ही मार्नस लाबुशेन ने 2019 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और पाकिस्तान के बाबर आज़म से भी आगे निकल गए हैं. हालांकि, इस रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर हैं.
ऐसा रहा अब तक श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का हाल
पहला टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर 245 रन बनाए लिए हैं. अभी भी 15 ओवर का खेल बाकी है. स्टीव स्मिथ 77 और कैमरून ग्रीन 02 पर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें-