SL vs BAN: निसंका का शतक, हसरंगा की फिरकी...दूसरे वनडे में श्रीलंका का पलटवार, बांग्लादेश को रौंदा
SL vs BAN 2nd ODI: दूसरे टी20 में श्रीलंका ने पटलवार करते हुए बांग्लादेश को उन्हीं के घर पर करारी शिकस्त दे दी. सीरीज़ का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने अपने नाम किया था.
![SL vs BAN: निसंका का शतक, हसरंगा की फिरकी...दूसरे वनडे में श्रीलंका का पलटवार, बांग्लादेश को रौंदा SL vs BAN 2nd ODI Full Highlights Sri Lanka defeat Bangladesh by 3 wickets Nissanka hundred and Hasaranga 4 wickets SL vs BAN: निसंका का शतक, हसरंगा की फिरकी...दूसरे वनडे में श्रीलंका का पलटवार, बांग्लादेश को रौंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/16/212bc3ff28a061bb2893e19abc16b7b01710579618132582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SL vs BAN 2nd ODI Full Highlights: श्रीलंका ने पलटवार करते हुए दूसरे वनडे में पथुम निसंका के शतक और हसरंगा के विकेट के चौके की मदद से बांग्लादेश को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. निसंका ने 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 (113 गेंद) रनों की पारी खेली, जबकि हसरंगा ने लक्ष्य का पीछा करने वाली बांग्लादेश के 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
चटोग्राम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने 17 गेंद पहले ही जीत अपने खाते में डाल बांग्लादेश से पहले वनडे की हार का बदला लिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग कर 50 ओवर में 286/7 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए तौहीद हृदय ने 3 चौको और 5 छक्के लगाकर 96* (102 गेंद) रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. लेकिन वह टीम के काम नहीं आ सकी. इस दौरान श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके.
इस तरह श्रीलंका ने लिखी जीत की कहानी
287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. पहले ओवर दूसरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो गोल्डन डक का शिकार हो गए. फिर टीम को दूसरा झटका छठे ओवर में कुलस मेंडिस के रूप में लगा, जो 3 चौकों की मदद से 16 (13 गेंद) रन बनाकर आउट हुए. फिर टीम ने तीसरा विकेट सदीरा समरविक्रमा (01) के रूप में गंवाया.
लेकिन यहां से ओपनर पथुम निसंका और नंबर पांच पर उतरे चरिथ असलंका ने जीत की कहानी लिखनी शुरू की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए (183 गेंद) 18 रनों की साझेदारी की. इस बेहतरीन साझेदारी का अंत 37वें ओवर में निसंका के विकेट से हुआ, जो 114 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब तक श्रीलंका ने 4 विकेट पर 228 रन बोर्ड पर लगा लिए थे और यहां से उनकी मंज़िल ज़्यादा दूर नहीं रह गई थी.
हालांकि यहां से टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे. शतक की तरफ बढ़ रहे असलंका 38वें ओवर में पवेलियन लौट गए थे. असलंका ने 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 91 (93 गेंद) रन बनाए. फिर 42वें ओवर में जानिथ लियानगे (09) के रूप में श्रीलंका ने छठा विकेट गंवाया. यहां से हसरंगा और वेलालगे ने सातवें विकेट के लिए 34 रनों की छोटी, मगर अहम साझेदारी की, जिसका अंत 47वें ओवर में हसरंगा के विकेट से हुआ. इसके बाद जीत तक वेलालगे 15 और प्रमोद मदुशन बगैर खाता खोले नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें...
पोलार्ड और स्टार्क के बीच हुई थी IPL की सबसे बड़ी लड़ाई, गेंद और बल्ले से किया था प्रहार!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)