(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SL vs BAN: 'हमें वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स की जरूरत नहीं'- बांग्लादेश पर जीत के बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कसा तंज
एशिया कप में श्रीलंका के सुपर फोर में पहुंचने के बाद श्रीलंका स्पिनर महीश तीक्षणा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स की जरूरत नहीं है.
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में बीते गुरुवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया था. बांग्लादेश द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट रहते हासिल कर लिया. इस मैच में श्रीलंका के ओपनर कुशल मेंडिस ने शानदार 60 रन की और कप्तान दासुन शनाका ने 45 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी. वहीं इस मैच में जीत के बाद श्रीलंका के युवा स्पिनर महीश तीक्षणा ने बांग्लादेश के कोच पर निशाना साधा है.
महीश तीक्षणा ने साधा बांग्लादेशी कोच पर निशाना
दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के पहले बांग्लादेश के कोच खालिद मोहम्मद ने जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास कम से कम दो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज तो हैं. श्रीलंका टीम में तो एक भी ऐसा प्लेयर नहीं है जिसकी शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान से तुलना भी की जा सके.
वहीं अब बांग्लादेशी कोच के इसी बयान का जवाब देते हुए महीश तीक्षणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपको क्लास प्लेयर की जरूरत नहीं है जब आप 11 भाई हो. दरअसल, उनका यह ट्वीट बांग्लादेशी कोच के बयान पर निशाने के रूप में देखा जा रहा है.
बांग्लादेश हुआ एशिया कप से बाहर
एशिया कप में गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 2 बॉल रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर एशिया कप के सुपर-4 में अपनी जगह बनाई.
यह भी पढ़ें:
Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू...