SL vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सुपर 12 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद नईम ने 62 रन बनाए. वहीं मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. शारजाह की धीमी पिच पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक श्रीलंकाई कप्तान के इस फैसले को गलत साबित किया है. बांग्लादेश के लिए नईम ने 52 गेंदो में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने 37 गेंदो में नाबाद 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और चामिका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट लिया.
श्रीलंका को जीत के लिए बनाने होंगे 172 रन
श्रीलंका को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे. टीम में कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दे सकते हैं. हालांकि बांग्लादेश की गेंदबाजी मजबूत है और बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा.
यह भी पढ़ेंः T20 WC 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Ind vs Pak: Koo पर बोले Robin Uthappa- जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया