SL vs BAN Match Report: एशिया कप सुपर-4 राउंड के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को 21 रनों से हरा दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो से कम नहीं था. इस हार के साथ ही शाकिब अल हसन की टीम 2023 एशिया कप से बाहर हो गई है. वहीं वनडे में श्रीलंका की यह लगातार 13वीं जीत है.
बांग्लादेश के सामने था 258 रनों का लक्ष्य...
बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य था. लेकिन शाकिब अल हसन की टीम 48.1 ओवर में महज 236 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 97 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, बांग्लादेश के ओपनर मोहम्मद नईम और मेंहदी हसन मिराज ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवर में 55 रन जोड़े. हालांकि, बांग्लादेश के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया. नतीजन, शाकिब अल हसन की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई.
ऐसा रहा श्रीलंका के गेंदबाजों का हाल...
श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा, कप्तान दाशुन शनाका और मथीसा पथिराना ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दुनिथ वेलेगेल्ले ने 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 257 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, सदीरा समरविक्रमा ने 72 गेंदों पर 93 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने 3-3 विकेट झटके. शोरिफुल इस्लाम ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया.
ये भी पढ़ें-