SL Vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कोरोना वायरस की मार पड़ती हुई दिख रही है. मैच से ठीक पहले श्रीलंका के कोच और दो खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है. मैच रद्द होने करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के गेंदबाजी कोच चमिंडा वास, इसुरू उडाना और शिरन फर्नांडो की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वास, उडाना और फर्नांडो का सैंपल 21 मई को लिया गया था. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें शनिवार को लिए गए सैंपल के रिजल्ट आने का इंतजार कर रही हैं.


जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक वास, उडाना और फर्नांडो में किसी तरह का लक्षण नहीं देखने को मिला है. इसलिए अभी तक सीरीज को टालने को लेकर बीसीबी ने कोई फैसला नहीं लिया है.


लेकिन कोरोना वायरस के इन मामलों ने बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन मैचों की सीरीज पर सवालिया निशान जरूर खड़ा कर दिया है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीनों वनडे मैच ढाका में ही खेले जाने तय हैं. पहले मैच का आयोजन 23 मई को होना है. दूसरा वनडे 25 और तीसरा वनडे 28 मई को खेला जाना तय है. यह वनडे सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा भी है.


क्रिकेट पर कोरोना का कहर जारी


बता दें कि पिछले साल की शुरुआत से ही इंटरनेशनल क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित रहा है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पिछले साल भी कोरोना वायरस की वजह से लिमिटिड ओवर सीरीज नहीं खेली जा सकी थी. इसके अलावा बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज को रद्द करना पड़ा था.


इससे पहले मई महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को कोरोना वायरस की वजह से स्थगित किया जा चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग का छठा सीजन भी कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुआ.


छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस: पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, एक लाख रुपए का रखा गया था इनाम