सिंहली स्पोटर्स क्लब ग्राउंड में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेहमान टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतकीय पारी खेली. बेयरस्टो 186 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड ने पहले दिन के स्टंप्स तक सात विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं जबकि मोइन अली 23 और आदिल राशिद 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेयरस्टो के श्रीलंका की ओर से स्पिन गेंदबाज लक्षण संदकाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट अपने नाम किया. एक तरफ बेयरस्टो ने शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत करने की कोशिश की तो वहीं संदकाना ने इंग्लैंड के मध्य क्रम को कमजोर किया.
इंग्लैंड ने 36 के कुल स्कोर पर ही अपने दो विकेट खो दिए थे. रोरी बर्न्स (14) और कीटन जेनिंग्स (13) जल्दी पवेलियन लौट लिए थे. यहां से बेयरस्टो को कप्तान जोए रूट (46) का साथ मिला. दोनों ने स्कोर 136 तक पहुंचा दिया. रूट को आउट कर संदकाना ने अपना खाता खोला. इसके बाद बेन स्टोक्स (57) भी संदकाना की फिरकी में फंस गए.
संदकाना ने ही बेयरस्टो की शतकीय पारी का अंत किया. श्रीलंकाई बल्लेबाज ने 186 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा. संदकाना ने अपना चौथा शिकार जोस बटलर को बनाकर इंग्लैंड के मध्यक्रम को समेट दिया.
मिलिंदा पुष्पाकुमारा ने बेन फोक्स (13) को आउट कर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया. फोक्स के रूप में मेहमान टीम ने अपना सातवां विकेट खोया. इसके बाद अली और राशिद ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को कोई और झटका नहीं लगने दिया.
संदकाना के अलावा पुष्पाकुमारा ने दो विकेट अपने नाम किए.