SL vs ENG 3rd Test Day 2: आदिल राशिद की शानदार गेंदबाजी के आगे लड़खड़ाई से श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना लिया है. पहली पारी में श्रीलंका को 240 रन आउट कर इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त बना ली है.
लेग स्पिनर आदिल राशिद के पांच और बेन स्टोक्स के तीन विकेटों की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी को 240 रन पर समेट दिया है. इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर मेहनाम टीम ने 99 रनों की बढ़त ले ली.
पहली पारी में 336 रन बनाने वाले इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के तीन रन बना लिये है.
पहली पारी में श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और टीम ने 36 रन के स्कोर पर धनुष्का गुणतिलका (18) का विकेट गंवा दिया. जैक लीच (59 रन पर एक विकेट) की गेंद पर कीटोन जेनिंग्स ने शॉर्ट लेग पर उनका कैच पकड़ा.
धनंजय डि सिल्वा और दिमुथ करूणारत्ने के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी से श्रीलंका की टीम टी ब्रेक के समय दो विकेट पर 183 रन के साथ मजबूत स्थिति में थी. इस साझेदारी के टूटते ही टीम की पारी लड़खड़ा गयी और उन्होंने 67 रन पर आखिरी नौ विकेट गंवा दिये.
डि सिल्वा को टी ब्रेक से ठीक पहले आदिल राशिद ने जेनिंग्स के हाथों कैच कराया. डि सिल्वा ने 129 गेंद में 73 रन बनाये. टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में करूणारत्ने भी राशिद का शिकार बना गये. उन्होंने नौ चौके की मदद से 83 रन बनाये.
राशिद ने 13.5 ओवर में 49 रन देकर पांच विकेट लिये. स्टोक्स ने भी उनका अच्छे से साथ दिया. स्टोक्स ने 10 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरूआत सात विकेट पर 312 रन से की लेकिन आधे घंटे के अंदर उन्होंने बाकी के तीनों विकेट 24 रन जोड़कर खो दिये. मोईन अली ने 33 और जैक लीच ने दो रन बनाये जबकि स्टुअर्ट ब्राड खाता नहीं खोल पाये.
श्रीलंका के लिए लक्षण संदाकन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 95 रन देकर पांच विकेट लिये. दिलरूवान परेरा ने 113 रन देकर तीन और मिलिंदा पुष्पकुमार ने 64 रन देकर दो विकेट लिये.
इंग्लैंड़ सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच में उसने जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्राड को मौका दिया है. ब्रॉड ने प्रभावशाली गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.