कोलंबो: चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की संयम भरी शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच पहले दिन टी ब्रेक तक तीन विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं. अपने टेस्ट करियर का 50वां मैच खेल रहे पुजारा ने रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए टी ब्रेक की समाप्ति तक 105 रनों की साझेदारी कर ली है. 



भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक एक विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे. पहले सत्र में मेहमान टीम की ओर से आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज शिखर धवन (35) रहे. उन्हें दिलरुवान परेरा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था. 



दूसरे सत्र की शुरुआत में लोकेश राहुल (57) और पुजारा ने टीम के खाते में नौ ही रन जोड़े थे कि 109 के कुल स्कोर पर हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े निरोशन डिकवेला ने उन्हें रन आउट किया. राहुल ने अपनी पारी में खेली गईं 82 गेंदों में सात चौके लगाए. 



लोकेश के पवेलियन लौटने के बाद पुजारा का साथ देने आए कप्तान विराट कोहली (13) को हेराथ ने ज्यादा देर तक मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया और एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कर मेहमान टीम का तीसरा विकेट भी गिराया. 



इस बीच, पुजारा ने अपने टेस्ट करियर 4000 रन भी पूरे किए. उन्होंने विराट को आउट होने के बाद रहाणे के साथ मिलकर चायकाल की समाप्ति कर बिना कोई विकेट गंवाए टीम को 238 के स्कोर तक पहुंचाया. 



पुजारा अपनी पारी में खेली गईं 140 गेंदों नें नौ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, वहीं रहाणे ने 60 गेंदों में पांच चौके जड़े हैं. श्रीलंका के लिए परेरा और हेराथ ने एक-एक विकेट लिया. 



इससे पहले, श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में भारत ने 304 रनों से मात देकर 1-0 से बढ़त बना ली है.