World Cup Qualifiers 2023 Ireland vs Sri lanka: श्रीलंका ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के एक मुकाबले में आयरलैंड को बुरी तरह हराया. टीम ने 133 रनों से रविवार को जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 326 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 192 रनों के स्कोर पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने और वानिंद हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया. करुणारत्ने ने शतक जड़ा. जबकि हसरंगा ने 5 विकेट लिए. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने ऑल आउट होने तक 49.5 ओवरों में 325 रन बनाए. इस दौरान करुणारत्ने ने शतक जड़ा. उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए. करुणारत्ने की इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. ओपनर पथुम निसंका महज 20 रन बनाकर आउट हुए. कुसल मेंडिस खाता तक नहीं खोल सके. समरविक्रमा ने 82 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 86 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. असलंका ने 38 रन बनाए. धनंजया डी सिल्वा ने नाबाद 42 रन बनाए. कप्तान शनाका 5 रन बनाकर आउट हुए.


श्रीलंका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम महज 192 रनों के स्कोर पर सिमट गई. ओपनर एंडी मैकब्राइन ने 17 रन बनाए. पॉल स्टार्लिंग महज 6 रन बनाकर आउट हुए. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं. कप्तान एंड्रयू बलबिरनी महज 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हसरंगा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हैरी टेक्टर जीरो पर आउट हुए. जॉर्ज डॉकरेल 26 रन बनाकर नाबाद रहे. जोशुआ लिटिल ने 20 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. 


श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में 79 रन देकर 5 विकेट लिए. महीश थीक्षणा ने 6 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. कप्तान दासुन शनाका ने 5 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. कसुन रंजीथा ने 5 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया. लाहिरु कुमारा ने 5 ओवरों में 33 रन देकर एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : IND vs WI: सरफराज को परफॉर्मेंस नहीं बल्कि इस वजह से नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, सामने आई बड़ी जानकारी