T20 World Cup 2022 Sri Lanka vs Namibia Dasun Shanaka: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया. नामीबिया ने इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमें जीत हासिल करने के लिए कुछ विशेष करने की जरूरत नहीं है. शनाका ने कहा कि पावरप्ले में विकेट खोना मैच का कारण रहा.


शनाका ने मैच के बाद कहा, ''हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए. हमने सही एरिया में बॉलिंग नहीं की, यह चिंता की बात है. जब कोई टीम पावरप्ले में तीन विकेट गंवा देती है तो वह गेम से बाहर हो जाती है.'' 


उन्होंने कहा, ''प्लान हमेशा सिम्पल होना चाहिए. हमें कुछ स्पेशल करने की जरूरत नहीं है. हमारे पास अच्छी टीम है. यह बस प्रोसेस की बात है. जब हम 160 के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो हमें कुछ साझेदारियों की जरूरत होती है. ओपनर्स को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.''


गौरतलब है कि नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए जेजे स्मिट ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने महज 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बना डाले. जबकि फ्रीलिंक ने 44 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के लिए शनाका ने 29 रनों की पारी खेली. 


श्रीलंका का अगला मैच यूएई से है. यह मुकाबला 18 अक्टूबर को गीलॉन्ग में खेला जाएगा. जबकि इसके बाद टीम 20 अक्टूबर को नीदलैंड्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: श्रीलंका पर जीत के बाद 'मैन ऑफ द मैच' जान फ्रीलिंक ने दिया बड़ा बयान, कहा- उम्मीद नहीं थी, लेकिन...