SL vs NED: वर्ल्ड कप में श्रीलंका को मिली पहली जीत, लखनऊ में नीदरलैंड्स के खिलाफ खुला खाता

SL vs NED: नीदरलैंड्स ने पहले खेलने के बाद श्रीलंका को 263 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में श्रीलंका ने 10 गेंद पहले पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Oct 2023 06:32 PM
NED vs SL Full Match Highligts: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हराया

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को पांच विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप में अपनी जीत का खाता खुला. श्रीलंका को विश्व कप के अपने चौथे मैच में पहली जीत नसीब हुई. श्रीलंका के सामने 263 रनों का लक्ष्य था. श्रीलंकाई टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की जीत के हीरो सदीरा समरविक्रमा रहे. सदीरा समरविक्रमा 107 गेंदों पर 91 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. नीदरलैंड्स के लिए आर्यन दत्त सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 44 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया.

NED vs SL Live Score: श्रीलंका की मुट्ठी में मैच

नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत लगभग तय हो चुकी है. 46 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 254 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा 86 पर खेल रहे हैं. 

NED vs SL Live Score: समराविक्रमा और डी सिल्वा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

सदीरा समराविक्रमा और धनंजय डी सिल्वा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. समराविक्रमा 86 और डी सिल्वा 18 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 45 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 242 रन है. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 223-4

40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 223 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा 74 और धनंजय डी सिल्वा 11 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका को अब जीत के लिए सिर्फ 40 रन और बनाने हैं. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 213/4

38 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 213 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा 66 और धनंजय डी सिल्वा 10 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका को अब जीत के लिए 72 गेंद में 50 रन बनाने हैं. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 200 के पार

36वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 200 के पार हो गया है. सदीरा समराविक्रमा ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 65 गेंदों में चार चौकों की मदद से 57 रन पर हैं. उनके साथ धनंजय डी सिल्वा 9 पर हैं. 

NED vs SL Live Score: चरिथ असालंका आउट

33वें ओवर में 181 के स्कोर पर श्रीलंका का चौथा विकेट गिर गया है. चरिथ असालंका 66 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आर्यन दत्त ने आउट किया. यह उनकी तीसरी सफलता है. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 171/3

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 171 रन हो गया है. सदीरा समराविक्रमा 48 और चरिथ असालंका 36 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 67 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका की दमदार वापसी

28 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 151 रन हो गया है. चरिथ असालंका 27 और सदीरा समराविक्रमा 41 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका को अब जीत के लिए 112 रन और बनाने हैं. 

NED vs SL Live Score: समराविक्रमा और असालंका ने कराई श्रीलंका की वापसी

सदीरा समराविक्रमा 39 रन और चरिथ असालंका 21 रन ने बेहतरीन साझेदारी कर मैच में श्रीलंका की वापसी करा दी है. दोनों संयम से खेल रहे हैं. श्रीलंका का स्कोर 26 ओवर में तीन विकेट पर 142 रन हो गया है. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 127/3

23 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 127 रन है. सदीरा समराविक्रमा 36 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 30 पर हैं. वहीं उनके साथ चरिथ असालंका 27 गेंद में दो चौके की मदद से 16 पर हैं. श्रीलंका को अब जीत के लिए 136 रन और बनाने हैं. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 113-3

20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन है. सदीरा समराविक्रमा 27 और चरिथ असालंका तीन पर हैं. दोनों पर अब साझेदारी करने का दबाव है. नीदरलैंड के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं. 

NED vs SL Live Score: पथुमं निसांका आउट

17वें ओवर में 104 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर गया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे पथुम निसांका 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें मीकेरेन ने आउट किया. श्रीलंका को अभी जीत के लिए 159 रन और बनाने हैं. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 104 रन है. सदीरा समराविक्रमा 22 और पथुम निसांका 54 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 80-2

14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन हो गया है. पथुम निसांका 40 और सदीरा समराविक्रमा 14 रनों पर खेल रहे हैं. श्रीलंका को अब जीत के लिए 183 रनों की जरूरत है. 

NED vs SL Live Score: कुसल मेंडिस आउट

10वें ओवर में 52 के स्कोर पर श्रीलंका ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान कुसल मेंडिस 17 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. मेंडिस को आर्यन दत्त ने पवेलियन भेजा. यह उनकी दूसरी सफलता है. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 47/1

8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 47 रन हो गया है. पथुम निसांका 30 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान कुसल मेंडिस सात पर हैं. 

NED vs SL Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा

पांचवें ओवर में 18 के स्कोर पर श्रीलंका ने पहला विकेट गंवा दिया है. कुसल परेरा आठ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए. परेरा को आर्यन दत्त ने पवेलियन भेजा. 

SL vs NED Live Score: नीदरलैंड की पारी 262 रन पर सिमटी

91 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद नीदरलैंड ने अच्छी वापसी की. नीदरलैंड ने श्रीलंका के सामने 263 रन का लक्ष्य रखा है. श्रीलंका के लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है.

SL vs NED Live Score: नीदरलैंड की पारी संभली

नीदरलैंड की पारी संभल गई है. 43 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन है. इसे नीदरलैंड की अच्छी रिकवरी कहा जा सकता है. नीदरलैंड के 6 विकेट 91 रन पर ही गिर गए थे. आखिरी 7 ओवर में नीदरलैंड की कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी.

SL Vs NED Live Score: नीदरलैंड्स का पांचवां विकेट गिरा

नीदरलैंड्स का पांचवां विकेट गिर गया है. मैच पूरी तरह से श्रीलंका के कब्जे में नज़र आ रहा है. 19.2 ओवर में नीदरलैंड्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 75 रन है. नीदरलैंड्स का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिके रहने में कामयाब नहीं हो रहा है.

SL Vs NED Live Score: लड़खड़ा गई है नीदरलैंड्स की पारी

नीदरलैंड्स का चौथा विकेट गिर गया है. टीम का स्कोर महज 68 रन ही है. श्रीलंका ने मैच पर पकड़ मजबूत बना ली है. नीदरलैंड्स की पारी में 17 ओवर पूरे हो चुके हैं.

SL Vs NED Live Score: श्रीलंका की ओर से अच्छी गेंदबाजी

श्रीलंका ने नीदरलैंड्स के तीन विकेट हासिल कर लिए हैं. श्रीलंका की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की जा रही है. नीदरलैंड्स के बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके भी नहीं मिल रहे. 14 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन है.

SL Vs NED: श्रीलंका की बेहतरीन गेंदबाजी

श्रीलंका के बॉलर्स अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. नीदरलैंड्स चौथे ओवर में ही विक्रमजीत का विकेट गंवा दिया. 6 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 18 रन है.

SL Vs NED: श्रीलंका की प्लेइंग 11

पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सादिरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुश्न हेमन्था, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कसून रजीथा, दिलशान मदुशंका.

SL Vs NED Live: नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएलोफ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन.

SL vs NED Live: नीदरलैंड्स ने जीता टॉस

नीदरलैंड्स ने टॉस जीत लिया है. नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है. नीदरलैंड्स के कप्तान को अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के लाइव अपडेट्स हासिल करने के लिए एबीपी न्यूज को फॉलो करें.

बैकग्राउंड

भारत की जमीन पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 19वें मैच में नीदरलैंड्स की टक्कर श्रीलंका के साथ है. रैंकिंग के हिसाब से श्रीलंका का पलड़ा इस मैच में भारी नज़र आता है. लेकिन टूर्नामेंट के लिहाज से बात करें तो श्रीलंका तीनों मुकाबले गंवाकर प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. वहीं नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. ऐसे में नीदरलैंड को श्रीलंकाई टीम किसी भी हाल में हल्के में नहीं लेना चाहेगी. अगर नीदरलैंड्स इस मुकाबले को जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस में भी शुमार हो जाएगी. 


श्रीलंकाई टीम का गेंदबाजी अटैक वर्ल्ड कप में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका 343 रन का बड़ा लक्ष्य भी डिफेंड नहीं कर पाई थी. श्रीलंका के कप्तान शनाका चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं. श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में कुछ राहत की बात रही है तो वो है उसके स्टार बल्लेबाज मेंडिस का फॉर्म. मेडिंस जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका को उम्मीद होगी कि नीदरलैंड के खिलाफ मेंडिस एक और कमाल की पारी खेली. अगर मेंडिस टीम की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं और उन्हें बाकी टीम का भी साथ मिलता है तो वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम को पहली जीत नसीब हो सकती है.


वहीं नीदरलैंड्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत सबसे निचली रैंकिंग की टीम के तौर पर की थी. लेकिन इस टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. दक्षिण अफ्रीका को हराकर नीदरलैंड्स ने साबित किया है कि उसके हलके में लेने की भूल किसी भी टीम के लिए भारी पड़ सकती है. नीदरलैंड्स को एक और जीत उसे सेमीफाइनल की रेस में शामिल कर सकती है. नीदरलैंड्स जिस तरह के फॉर्म में है उसके लिए श्रीलंका को हराना कोई ज्यादा मुश्किल काम है नहीं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.