SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को दिया 201 रनों का लक्ष्य, असलंका ने गेंदबाजों को धोया
T20 World Cup 2024: श्रीलंका ने दमदार बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. हसरंगा ने आखिरी में बैटिंग करते हुए महफिल लूट ली.
![SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को दिया 201 रनों का लक्ष्य, असलंका ने गेंदबाजों को धोया SL vs NED Srilanka scored 201 runs against Netherlands Hasaranga Asalanka T20 World Cup 2024 SL vs NED: श्रीलंका ने नीदरलैंड्स को दिया 201 रनों का लक्ष्य, असलंका ने गेंदबाजों को धोया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/ccaf65d312f87868799e30de118949da1718590689888344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 SL vs NED: श्रीलंका ने टी20 विश्व कप 2024 के एक मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन किया है. उसने नीदरलैंड्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है. श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका और वानिंदु हसरंगा ने दमदार बैटिंग की. असलंका ने 46 रन बनाए. वहीं अंत में बैटिंग करने आए हसरंगा ने 6 गेंदों में 20 रन बनाकर महफिल लूट ली. नीदरलैंड्स के लिए वान बीक ने 2 विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर पथुम निसंका जीरो पर आउट हुए. इसके बाद कुसल मेंडिस और कमिंदुस मेंडिस ने पारी को संभाला. कुलस ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. कमिंदु ने 17 रनों की पारी खेली. धनंजया डी सिल्वा ने 26 गेंदों में 34 रन बनाए. चरिथ असलंका ने 21 गेंदों में 46 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका लगाया. मैथ्यूज ने 15 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. हसरंगा ने नाबाद 20 रन बनाए. उन्होंने 6 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौका लगाया.
नीदरलैंड्स के लिए वान बीक ने दो विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 45 रन दिए.विवियन किंगमा ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. आर्यन दत्त ने 3 ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया. वैन मीकरेन ने 3 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया. टिम प्रिंगल ने भी एक विकेट लिया.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी इसी ग्रुप में है. नीदरलैंड्स के पास 2 पॉइंट्स हैं. उसने 3 मैच खेले हैं और एक जीता है. श्रीलंका एलिमिनेट हो चुकी है. उसने 3 मैच खेले हैं और दो में हार का सामना किया है. एक मैच रद्द हो गया था. नीदरलैंड्स के सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद काफी कम है. अगर नेपाल ने बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया और नीदरलैंड्स ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की तो रास्ता आसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Gautam Gambhir का भारतीय हेड कोच बनना तय! खुद करेंगे सपोर्ट स्टाफ का चयन...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)