Sri Lanka vs Nepal Match Abandoned: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 23वां मुकाबला नेपाल और श्रीलंका के बीच खेला जाना था. दोनों के बीच यह भिंड़त फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में होनी थी, लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया. बारिश के चलते दोनों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दे दिया गया. मैच रद्द होने से दोनों ही टीमों को नुकसान हुआ.  इस रद्द मुकाबले के बाद दक्षिण अफ्रीका सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. 


ग्रुप-डी के इस रद्द मुकाबले ने अफ्रीका के लिए सबसे पहले रास्ता खोला. हालांकि अफ्रीका का सुपर-8 में क्वालीफाई करना पहले से ही तय था, क्योंकि टीम ने अब तक 3 में से तीनों मैच जीते हुए हैं. वहीं इस रद्द मैच के बाद श्रीलंका की मुश्किलें सबसे ज़्यादा बढ़ गई हैं. श्रीलंका के अब तक तीन मैच हो चुके हैं, जिसमें 2 में उन्होंने हार झेली है और बाकी एक बारिश के चलते रद्द हो गया. तीन मैच के बाद श्रीलंका के पास सिर्फ 1 प्वाइंट मौजूद है. यहां से श्रीलंका का सुपर-8 के लिए के लिए क्वालीफाई करने तकरीबन नामुमकिन दिख रहा है. 


दूसरी तरफ नेपाल ने अपना पहला मुकाबला गंवाया था और टीम का दूसरा मैच बारिश में धुल गया. ऐसे में नेपाल के लिए भी मुश्किलें बढ़ गईं, लेकिन उनके पास सुपर-8 में पहुंचने के श्रीलंका से ज़्यादा चांस है. यहां से नेपाल को क्वालीफाई करने के लिए अपने अगले दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना होगा. इसके अलावा उन्हें उम्मीद करनी होगी कि नीदरलैंड्स की टीम अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए. 


फ्लोरिडा में खेले जाने हैं और मैच


गौरतलब है कि अभी फ्लोरिडा में तीन और मैच खेले जाने हैं लेकिन अगले हफ्ते तक वहां का मौसम कुछ अच्छा नहीं दिख रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगले तीन मैचों में बारिश दखल देती है या नहीं. यहां अगला मैच 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके बाद अगला मुकाबला 15 जून को भारत और कनाडा के बीच और फिर 16 जून को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच इसी मैदान पर भिड़ंत होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


PAK vs CAN: बदतमीजी पर उतरी पाकिस्तान टीम, नस्लीय टिप्पणी पर विवाद; 2011 वर्ल्ड कप में क्रिकेट जगत हुआ था शर्मसार