Christchurch Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. यहां शुरुआती दो दिन श्रीलंका की टीम हावी रही लेकिन तीसरे दिन कीवी टीम ने जोरदार वापसी की. इस टेस्ट का नतीजा निकलना लगभग तय लग रहा है. अगर यह नतीजा श्रीलंका के पक्ष में निकलता है तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है.


दरअसल, WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम जगह बना चुकी है. यहां दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका के बीच रेस है. अगर भारतीय टीम अहमदाबाद टेस्ट जीत लेती है तो वह सीधे WTC फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. यहां अगर श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा देती है तो भारत की जगह श्रीलंका को WTC फाइनल की टिकट मिल जाएगी.


अहमदाबाद में खेला जा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट अब ड्रॉ की ओर बढ़ते नजर आ रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम हो गई है. भारतीय टीम यह दुआ करेगी कि श्रीलंका इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप न कर पाए. वैसे, श्रीलंका के लिए न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर हराना आसान नहीं है लेकिन शुरुआती दो दिन में जिस तरह से श्रीलंका ने खेल दिखाया था, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह टीम WTC फाइनल में पहुंचने के इरादे से ही न्यूजीलैंड आई है.


पहले टेस्ट का क्या है हाल?
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक लंकाई टीम ने कीवी टीम पर 65 रन की बढ़त बना ली है और उसके तीन विकेट गिर गए हैं. श्रीलंका के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. यहां अगर चौथे दिन श्रीलंका 200 से ज्यादा रन और जोड़ पाने में कामयाब हो जाती है तो न्यूजीलैंड के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.


बता दें कि इस टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका ने 355 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के शानदार शतक और पुछल्ले बल्लेबाज मैट हेनरी के 72 रन की पारी की बदौलत 373 रन पर पारी खत्म की थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर कीवी टीम को 18 रन की लीड मिली थी. यहां श्रीलंका ने दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 85 रन पर तीन विकेट खो दिए थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन, इस दिग्गज स्पिनर को छोड़ा पीछे