अकिला धनंजय और सुरंगा लकमल की बेहतरीन गेंदबाजी से श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को 249 रन पर समेट दिया. हालांकि बल्लेबाजी में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और लंच तक लाहिरू थिरिमाने का विकेट गंवा दिया. श्रीलंका ने लंच तक एक विकेट पर 34 रन बना लिए हैं और वह न्यूजीलैंड से 215 रन पीछे है.


न्यूजीलैंड की टीम सुबह पांच विकेट पर 203 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 46 रन जोड़कर गुरुवार को अपने बाकी पांच विकेट भी गंवा दिए.


रॉस टेलर (86) अपनी दिन की सुरंगा लकमल (29 रन पर चार विकेट) की पहली ही गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. मिचेल सेंटनर भी 13 रन बनाने के बाद लकमल की अंदर आती गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए.


विलियम समरविले (नाबाद 09) को धनंजय (80 रन पर पांच विकेट) की गेंद पर अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर मैदानी अंपायर को फैसला बदलना पड़ा जिससे यह स्पिनर अपना छठा विकेट हासिल करने से वंचित रह गया.


टिम साउथी 14 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए. लकमल ने इसके बाद लगातार गेंदों पर ट्रेंट बोल्ट (18) और ऐजाज पटेल (00) को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में लकमल जब गेंदबाजी के लिए उतरेंगे तो हैट्रिक पर होंगे.


श्रीलंका ने इसके जवाब में सतर्क शुरुआत की लेकिन थिरिमाने (10) पटेल की गेंद पर खराब शॉट खेलकर स्टंप हो गए. लंच के समय कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 23 जबकि कुसाल मेंडिस एक रन बनाकर खेल रहे थे.