Kane Williamson 4t Innings Record: श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में केन विलियसन ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मुकाबले में नॉट आउट 121 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका की टीम ने कीवियों को मैच जीतने के लिए 285 रन का टारगेट दिया था. जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. इस मुकाबले में विलियमसन ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की. मौजूदा समय में फैब-4 क्रिकेटरों में वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 


फेब-4 के उस्ताद हैं विलियमसन


मौजूदा समय में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ को फैवरेट बल्लेबाज यानी फैब-4 माना जाता है. टेस्ट की चौथी पारी में अगर इन बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए शतक की बात करें तो विलियमसन सबसे आगे हैं. टेस्ट मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान ने सबसे ज्यादा चार शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम दूसरे नंबर पर हैं. किंग कोहली टेस्ट की चौथी पारी में 2 शतक लगाने में सफल रहे. जबकि इंग्लैड को जो रूट चौथी इनिंग्स में सिर्फ एक शतक लगा पाए हैं. वहीं स्टीव स्मिथ टेस्ट की चौथी पारी में शतक लगाने का खाता नहीं खोल पाए हैं. 


WTC फाइनल में पहुंचा भारत


क्राइस्टचर्च टेस्ट में जैसे ही न्यूजलैंड ने श्रीलंका को हराया वैसे ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. इससे पहले भारत 2019-21 में पहले चक्र की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था. अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


World Test Championship Final: बेहद ही रोमांचक सफर के साथ भारत ने बनाई फाइनल में जगह, रास्ते में आए थे ऐसे उतार-चढाव