Sri Lanka 1st Innings: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन 6 विकेट खोकर 305 रन बनाए. श्रीलंका के टॉप और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों की औसत पारियों ने पहले दिन श्रीलंका का पलड़ा भारी रखा. बता दें कि WTC फाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट नहीं जीत पाती है और श्रीलंका न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर देती हैं तो WTC फाइनल में भारत की जगह श्रीलंका की टीम पहुंच जाएगी.


न्यूजीलैंड दौरे पर आई श्रीलंका की टीम कुछ इसी मूड में नजर आ रही है. क्राइस्टचर्च टेस्ट के पहले दिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, उसे देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि यह टीम WTC फाइनल में पहुंचने के मकसद से ही न्यूजीलैंड आई है.


करुणारत्ने और मेंडिस के बीच 137 रन की साझेदारी
क्राइस्टचर्च टेस्ट में कीवी कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यहां श्रीलंका को 14 रन के कुल योग पर ही पहला झटका लगा. ओशाडा फर्नांडो महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की. हालांकि 151 के कुल योग पर मेंडिस और करुणारत्ने बैक टू बैक पवेलियन लौट गए. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांडीमल ने पारी को संभाला.


बारिश के कारण 75 ओवर की फेंके जा सके
233 के कुल योग पर चांडीमल (39) पवेलियन लौटे और 260 के कुल स्कोर पर मैथ्यूज (47) भी आउट हो गए. इसके बाद स्कोर बोर्ड में 8 रन और जुड़े ही थे कि निरोशन डिकवेला (7) भी पवेलियन चलते बने. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पिच पर धनंजय डिसिल्वा (39) और कासुन राजिता (16) पिच पर मौजूद थे. मैच के दूसरे दिन इन्हीं दोनों पर लंकाई पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.


न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में टिम साऊदी ने तीन और मैट हेनरी ने दो विकेट लिए. माइकल ब्रेसवेल को भी यहां एक विकेट मिला. बारिश के कारण पहले दिन महज 75 ओवर का ही खेल हो सका.


यह भी पढ़ें...


WTC Final Scenario: अगर ड्रॉ हुआ अहमदाबाद टेस्ट और श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया पहला टेस्ट? जानें फाइनल के सभी समीकरण