श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की लगाई 'लंका', एक पारी और 154 रन से दूसरा टेस्ट हराकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप
SL vs NZ 2nd Test: टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबला में मेजबान श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देकर एक पारी और 154 रनों से करारी शिकस्त दी.
SL vs NZ 2nd Test Highlights: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट भी हरा दिया. टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबला में मेजबान श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन देकर एक पारी और 154 रनों से करारी शिकस्त दी. सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने 63 रनों से जीत दर्ज की थी. सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.
गाले में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में श्रीलंका पूरी तरह से न्यूजीलैंड पर हावी दिखाई दी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 602/5 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान श्रीलंका की तरफ से कुल तीन शतक देखने को मिले, जिसमें कामिंदु मेंडिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 182 रनों की पारी खेली.
कामिंदु मेंडिस के अलावा दिनेश चांडीमल ने 15 चौकों की मदद से 116 रन स्कोर किए. बाकी कुसल मेंडिस ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 106* रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड को फॉलोआन देकर किया फुस, हावी रहे श्रीलंकाई गेंदबाज
अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम मुकाबले के तीसरे दिन सिर्फ 88 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. बाकी तीन विकेट निशान पेइरिस और एक असिथा फर्नांडो ने लिया.
न्यूजीलैंड को सिर्फ 88 रनों पर समेटने के बाद श्रीलंका के पास 514 रनों की लीड मौजूद रही, जिसके चलते मेजबान टीम ने दूसरी पारी में बैटिंग करने की बजाय फॉलोऑन देकर न्यूजीलैंड को उनकी दूसरी पारी के लिए आमंत्रित किया. इस तरह न्यूजीलैंड को जीत के लिए 515 रनों की दरकार थी.
अपनी दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 360 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह कीवी टीम को मुकाबले में एक पारी और 154 रनों से हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें...
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की लगाई 'लंका', एक पारी और 154 रनों दूसरा टेस्ट हराकर 2-0 से किया क्लीन स्वीप