SL vs NZ: अंगूठे में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड तके तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. लॉकी को दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. स्कैन के बाद अंगूठे में फ्रैक्चर पाया गया जिसे ठीक होने में लगभग छह सप्ताह का समय लग सकता है.
फर्ग्यूसन की चोट पर न्यूजीलैंड के कोच ने गैरी स्टीड ने कहा, ''विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले फर्ग्यूसन अंगूठे में चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. फर्ग्यूसन के टीम से बाहर होने से हम निराश हैं. वह टीम के मुख्य गेंदबाज में से एक हैं.''
उन्होंने कहा, ''फर्ग्यूसन की चोट को ठीक होने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा. फर्ग्यूसन नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.''
हालांकि फर्ग्यूसन की जगह टीम में किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. कोच स्टीड का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के लिए टीम में बैकअप के लिए पर्याप्त खिलाड़ी मौजूद है.
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान फर्ग्यूसन ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 21 विकेट लेकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिका विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले स्थान रहे. स्टार्क ने विश्व कप 2019 में कुल 27 विकेट लिए.