आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के अपने सफर को भुलाकर श्रीलंकाई टीम अब एक नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी. 14 अगस्त से श्रीलंका की टक्कर विश्वकप 2019 की सेमीफाइनलिस्ट टीम न्यूज़ीलैंड के साथ है. श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 14 अगस्त से होने जा रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज़ के पहले टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

श्रीलंकाई चयन समिति ने गॉल में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, अकीला धनंजय और निरोशन डिकवेला को टीम में शामिल किया गया है.




इनके अलावा टीम में एल. इबुलदेनिया, लाहिरू कुमारा, ओशिदा फर्नांडो, लक्षन संदाकन और विश्वा फर्नांडो जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. इस मैच के साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड अपने टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरुआत करेंगे.

इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने 22 सम्भावित सदस्यों के नामों की घोषणा बुधवार को की थी. अब इस सूची को छोटा कर 15 खिलाड़ियों का कर दिया गया है.

पहले टेस्ट के लिए श्रीलंकाई टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, अकीला धनंजय, एल. इबुलदेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरू कुमारा, ओशिदा फर्नाडो, लक्षन संदाकन, विश्वा फर्नाडो.