Asia Cup 2022 Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज शाम 7.30 बजे शुरू होगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच खेला जाएगा. यह चौथी बार होगा जब दोनों टीमें एशिया कप फाइनल में भिड़ेगी. इससे पहले हुई भिड़ंत में दो बार श्रीलंका और एक बार पाकिस्तान टीम विजय रही है.


एशिया कप 1986 फाइनल: साल 1986 में हुए एशिया कप में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने हिस्सा लिया था. यहां भारतीय टीम शामिल नहीं थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका ने जगह बनाई थी. कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 191/9 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका ने 16 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में अर्जुन रणतुंगा और अरविंद डीसिल्वा ने शानदार फिफ्टी जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.


एशिया कप 2000 फाइनल: एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका की यह दूसरी भिड़ंत थी. मोईन खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 277/4 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर (82), इंजमाम उल-हक़ (72) और मोईन खान (56) ने जबरदस्त अर्धशतक जड़े. इसके जवाब में लंकाई टीम 238 रन पर ही ऑलआउट हो गई. यहां मर्वन अटापट्टू ने शतक जड़ा लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. 


एशिया कप 2014 फाइनल: इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने बाजी मारी. यहां लंकाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में महज 260/5 पर रोक दिया. लसिथ मलिंगा ने सभी 5 विकेट झटके. इसके बाद लंकाई बल्लेबाजों ने मजबूत खेल दिखाया और लाहिरू थिरमाने (101), कुसल परेरा (42) और महेला जयवर्धने (75) की पारियों की बदौलत आसानी से जीत हासिल कर ली. श्रीलंका ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता.


यह भी पढ़ें...


Watch: रिजवान के कहने पर अंपायर ने दिया रिव्यू का सिग्नल, बाबर आजम बोले- 'कप्तान तो मैं हूं', वायरल हो रहा वीडियो


Gautam Gambhir on Virat Kohli: 'विराट की जगह और कोई होता तो उसे इतने मौके नहीं मिलते'- गंभीर का चौंकाने वाला बयान