Asia Cup 2022 Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मुकाबला आज (11 सितंबर) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. पकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL) के बीच होने वाला यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से ठीक आधे घंटे पहले टॉस होगा और इसी के साथ लगभग यह तय हो जाएगा कि एशिया का चैंपियन कौन बनेगा.


दरअसल, दुबई में हुए पिछले कुछ मैचों के नतीजे देखें तो यह साफ हो जाता है कि यहां टॉस ही बॉस होता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनती है और फिर आसानी से मैच भी जीत जाती है. यहां पिछले 22 मैचों में 19 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में साफ है कि मैच की पहली गेंद के फेंके जाने से पहले ही यह लगभग तय हो जाएगा कि एशिया कप 2022 की ट्रॉफी किसके हिस्से आएगी.


दुबई की पिच पर हर बार की तरह इस बार भी पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी. यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है. स्पिनर्स को भी यहां कुछ टर्न हासिल हो सकता है. दूसरी पारी में यह विकेट बल्लेबाजों की मददगार रहेगी. फिलहाल यहां रात में औंस इतना प्रभाव नहीं डाल रही है, ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा दिक्कतें भी नहीं हो रही है. लेकिन इसके बावजूद इस विकेट पर चेज़ करने वाली टीम को ज्यादातर मौकों पर आसान जीत मिली है.


क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े
टी20 फॉर्मेट में अब तक पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों में पाक टीम हावी रही है. दोनों देशों के बीच खेले गए 22 टी20 मैचों में 13 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, जबकि 9 मैच श्रीलंका के हिस्से आए हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी थी. इसी एशिया कप के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को तीन ओवर बाकी रहते 5 विकेट से हराया था.


एशिया कप फाइनल में तीन बार टकराई हैं दोनों टीमें
एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन बार फाइनल खेले गए हैं. इनमें श्रीलंका टीम ने दो बार बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को एक बार जीत मिली है. दोनों के बीच आखिरी बार साल 2014 में एशिया कप फाइनल खेला गया था, यहां श्रीलंका ने जीत हासिल की थी. ओवरऑल एशिया कप ट्रॉफी की बात करें तो श्रीलंका 5 बार चैंपियन बना है, वहीं पाकिस्तान ने दो बार इस ट्रॉफी को जीता है.


यह भी पढ़ें...


Watch: रिजवान के कहने पर अंपायर ने दिया रिव्यू का सिग्नल, बाबर आजम बोले- 'कप्तान तो मैं हूं', वायरल हो रहा वीडियो


Gautam Gambhir on Virat Kohli: 'विराट की जगह और कोई होता तो उसे इतने मौके नहीं मिलते'- गंभीर का चौंकाने वाला बयान