Babar Azam Pakistan vs Sri Lanka Galle: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही. पाकिस्तान को दूसरे मैच में 246 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम ने मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तारीफ भी  की. उन्होंने कहा यह कड़ा मुकाबला रहा. लेकिन श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी कर मैच जीत लिया. 


बाबर आजम ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, ''यह कड़ा मुकाबला रहा. हम जीतने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन श्रीलंका की अच्छी गेंदबाजी को उनकी जीत का क्रेडिट जाता है. हम दूसरी पारी में एक पॉइंट आगे थे, लेकिन दिमुथ करुणारत्ने और डीडीएस (धनंजया डी सिल्वा) ने मैच पलट दिया. यहां काफी मुश्किल मुकाबला रहा, लेकिन हम पॉजिटिव बातों के साथ आगे बढ़ेंगे.''


गौरतलब है कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन दूसरे मैच में उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.  श्रीलंका ने दूसरे मुकाबले में पहली पारी में ऑल आउट होने तक 378 रन बनाए. जबकि 360 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इसके जवाब में पाक टीम 231 और 261 रन बनाकर ऑल आउट हुई.


यह भी पढ़ें : Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के निशाने पर गोल्ड मेडल, यास्तिका ने बताया क्या है गेम प्लान


Commonwealth Games 2022: टीम इंडिया को ये 5 महिला स्टार्स दिला सकती हैं गोल्ड, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन