SL vs PAK: श्रीलंका के इस गेंदबाज ने एक गेंद में दिए 10 रन, पूरे ओवर में फेंकी 11 बॉल, जानिए कैसे
Asia Cup: एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका के गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने 1 गेंद पर 10 रन दे डाले .
Sri Lanka vs Pakistan: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 170 रन बनाए. वहीं 170 रनों के लक्ष्य के बचाव करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत ही खराब रही. श्रीलंका के लिए पहला ओवर डालने आए दिलशान मधुशंका ने अपनी पहली ही गेंद पर 10 रन दे डाले.
1 गेंद पर मधुशंका ने दिए 10 रन
श्रीलंका के ओर से पहले ओवर डालने आए तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहली ही गेंद पर 10 रन दे दिए. उन्होंने अपनी पहली गेंद नो बॉल डाली. इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंद वाइड फेंकी. वहीं तीसरी गेंद उन्होंने वाइड डाली और यह चार रन के लिए चली गई. मधुशंका ने इसके बाद भी एक और गेंद और लगातार चौथी वाइड गेंद फेंकी. इस तरह से पाकिस्तान को पहली ही गेंद पर 10 रन बन गए. वहीं मधुशंका को अपनी ओवर खत्म करने में कुल 11 गेंदें डालनी पड़ी.
Umpire thakk gya bhai rukja abb😂😂 #DilshanMadushanka
— Honeycasm (@HoneyBhamra7) September 11, 2022
1 ball me dede 171 match khatam krr.
.
.
.
.#PAKvsSL #AsiaCupT20 #AsiaCupFinal #AsiaCup2022 #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/MLsBxOeYpi
श्रीलंका ने बनाए 170 रन
एशिया कप के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. मैच में श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने आए कुशल मेंडिस पहले ही ओवर में नसीम शाह की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं श्रीलंका को दूसरा झटका 23 रन के स्कोर पर पथुम निसंका के रूप में लगा वह हारिस रउफ की गेंद पर बाबर आजम को कैच दे बैठे. वहीं गुनातिलाका भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और वह बस 1 रन बनाकर हारिस रउफ का दूसरा शिकार बने. वहीं इनके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भी सिर्फ 2 रन ही बना सकें और शादाब खान की गेंद पर बोल्ड हो गए.
Dilshan Madushanka's first over:
— Wisden (@WisdenCricket) September 11, 2022
1nb 1wd 1wd 5wd 1wd 1 . . 1 . 1
Carnage.#SLvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/4eVGs20Szf
श्रीलंका की आधी टीम 60 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी. फिर श्रीलंका की पारी को भानुका राजपक्षे और वनिंदु हसरंगा ने संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. वहीं 21 गेंदों में 1 छक्के औऱ 5 चौके की मदद से 36 रन बनाकर हसरंगा हारिस रउफ की गेंद पर आउट हो गए. वह रउफ का तीसरा शिकार बने. श्रीलंका की ओर से राजपक्षे ने शानदार बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. राजपक्षे की शानदार बैटिंग के बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 171 रनों का लक्ष्य दिया है.
यह भी पढ़ें:
Viceo: नसीम शाह की इन स्विंग गेंद पर चारो खाने चित हुए कुसल मेंडिस, देखिए कैसे हुए बोल्ड