Dimuth Karunaratne Record Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test Galle: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गॉल में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन श्रीलंकाई खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. वे ऐसा करने वाले छठे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं. गॉल टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक तक श्रीलंका ने 444 रनों की बढ़त बना ली है. उसके पास अभी भी 3 विकेट बचे हुए हैं. 


करुणारत्ने ने 82 टेस्ट मैचों की 158 पारियों में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. करुणारत्ने का टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 244 रन रहा है. श्रीलंका के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम दर्ज है. उन्होंने 233 पारियों में 12400 रन बनाए हैं. संगकारा ने इस दौरान 38 शतक और 52 अर्धशतक लगाए हैं. इस मामले में महेला जयवर्धने दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 11814 रन बनाए हैं. 


गौरतलब है कि गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 378 रन बनाए थे. इस दौरान चंडीमल ने 80 रनों की पारी खेली थी. जबकि डिकवेला ने 51 रनों का योगदान दिया. अब श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी खेल रही है. वहीं पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 231 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 62 रन आगा सलमान ने बनाए थे. 






यह भी पढ़ें : IND vs WI T20: KL Rahul कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर


Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद