SL vs PAK Dream11 Prediction: श्रीलंका-पाक मुकाबले में यह होगी परफेक्ट ड्रीम-11, इन्हें बनाएं कप्तान
PAK vs SL: एशिया कप के सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में आज श्रीलंका का सामना पाकिस्तान के साथ होगा. दोनों टीम फाइनल के पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी.
Sri Lanka vs Pakistan: एशिया कप में शुक्रवार को सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा. इस मैच के बाद दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में भी एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एशिया कप में इन्हीं दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दोनों टीमे सुपर फोर के इस आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंश को परखने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की किन खिलाड़ियों को चुनकर आज आप एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के लिए परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, भानुका राजपक्षे, मोहम्मद नवाज (उपकप्तान), दासुन शनाका, शादाब खान, वनिन्दु हसरंगा, नसीम शाह, चमिका करुणारत्ने, हारिस रउफ.
दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का यह आखिरी मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 9 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरू होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का अंतिम मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपको स्टार स्पोर्ट्स पर मिलेगी. वहीं आप इस मैच को अपने फोन में भी हॉटस्टार की मदद से देख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
एशिया कप 2022 में दुबई की पिच पर अबतक रन चेज करने वालों की जीत हुई है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना काफी अच्छा साबित हो सकता है. वहीं दुबई की पिच सपाट रह सकती है जिसपर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होगी. इस पिच के लिए आज कोई भी टीम बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, गुणाथिलका, भानुका राजपस्का, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, मदुशंका, असिथा फर्नांडो.
यह भी पढ़ें:
Video: अपनी 71वीं सेंचुरी के बाद भुवी से बोले विराट, ‘अभी है क्रिकेट बाकी’, वीडियो वायरल