SL vs PAK: फाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ यह स्टार तेज गेंदबाज; प्लेइंग 11 में वापसी तय
Sri Lanka vs Pakistan: 2022 एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार, 11 सितंबर को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जंग होगी.
Sri Lanka vs Pakistan Final, Shahnawaz Dahani: दुबई में कल यानी रविवार को 2022 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. खिताबी मैच में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच जंग होगी. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी खिताबी मुकाबले से पहले फिट हो गए हैं.
बता दें कि शाहनवाज़ दहानी सुपर-4 में भारत के खिलाफ मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वह तीन मैचों में पाक टीम का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि, अब फाइनल मुकाबले में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है.
जमकर अभ्यास कर रहे हैं दहानी
24 साल के तेज गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी फाइनल मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं. दहानी के आने से पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक और मज़बूत हो जाएगा. हालांकि, अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो मोहम्मद हसनैन को बाहर बैठना होगा. फाइनल मुकाबले में नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहनवाज़ दहानी एक्शन में दिख सकते हैं.
दहानी की जगह हसनैन को मिला था मौका
गौरतलब है कि शाहनवाज़ दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को मौका मिला था. हसनैन ने इस मौके को दोनों हाथ से भुनाया. सुपर-4 के तीनों मैचों में हसनैन ने शानदार गेंदबाजी की. खास बात यह है कि दहानी की तरह हसनैन भी लगातार 140 की गति से गेंदबाजी करते हैं.
फाइल से पहले श्रीलंका से हारी पाकिस्तान
उल्लेखनीय है कि फाइनल से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान ने अपना-अपना आखिरी सुपर-4 मैच खेला. हालांकि, दोनों टीमें पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं. इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 121 रन ही बना सकी थी. वहीं श्रीलंका ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
यह भी पढ़ें :
Watch: भुवनेश्वर कुमार के रिएक्शन ने सूर्यकुमार यादव को किया हैरान, खूब वायरल हो रहा वीडियो