Viceo: नसीम शाह की इन स्विंग गेंद पर चारो खाने चित हुए कुसल मेंडिस, देखिए कैसे हुए बोल्ड
Asia Cup: एशिया कप के फाइनल में नसीम शाह ने पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दिलवाई. नसीम ने श्रीलंका के ओपनर कुशल मेंडिस को शून्य पर बोल्ड किया.
SL vs PAK: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बॉलिंग करने के फैसले को सही साबित करते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह ने श्रीलंका को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया है. दरअसल, नसीम शाह ने श्रीलंका के इन फॉर्म ओपनर कुशल मेंडिस को शून्य के स्कोर पर बोल्ड किया.
नसीम ने किया कुशल को बोल्ड
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम को पहले ही ओवर में कुशल मेंडिस के रूप में बड़ा झटका दिया. कुशल नसीम की गेंद पर बोल्ड हो गए. दरअसल, नसीम शाह की अंदर आती हुई तेज गेंद का कुशल कोई जवाब नहीं ढूंढ पाए और वह शून्य के स्कोर पर बोल्ड हो गए. आपको बता दें कि कुशल मेंडिस एशिया कप में शानदार फॉर्म में चल रहे थे. हालांकि फाइनल मैच में वह रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए.
पाकिस्तान ने किए दो बदलाव
वहीं एशिया कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान ने फाइनल मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. टीम में शादाब खान औरर नसीम शाह की वापसी हुई है. जबकि श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.
टॉस जीतने के बाद कप्तान बाबर आजम ने बताया कि पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं. नसीम शाह और शादाब खान की वापसी हुई है. जबकि उस्मान और हसन अली को बाहर किया गया है. नसीम इस टूर्नामेंट में अब तक सफल रहे हैं. उन्होंने अपनी खतरनाक गेंदों से कई बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. वहीं शादाब ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है. इसी वजह से कप्तान ने इन दोनों पर भरोसा जताया.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन.
यह भी पढ़ें:
Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में दिखा सुरेश रैना और जॉन्टी रोड्स का याराना, देखें वीडियो