SL vs PAK: एशिया कप में आज होगी श्रीलंका और पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
PAK vs SL: एशिया कप में आज सुपर फोर का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा.
![SL vs PAK: एशिया कप में आज होगी श्रीलंका और पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन SL vs PAK: Sri Lanka Pakistan will clash in Asia Cup today know the playing XI prediction here SL vs PAK: एशिया कप में आज होगी श्रीलंका और पाकिस्तान में भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/09/469eb91082a504d9677bfb95881886a31662708510671143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SL vs PAK Asia Cup, Super 4: एशिया कप में शुक्रवार को सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा. मैच के बाद दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में भी एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एशिया कप में इन्हीं दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दोनों टीम सुपर फोर के इस आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंश को परखने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में आइए जानते हैं आज इन दोनों टीमों की आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलवेन क्या हो सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हैरिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, गुणाथिलका, भानुका राजपस्का, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, मदुशंका, असिथा फर्नांडो.
दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का यह आखिरी मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 9 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरू होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का अंतिम मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपको स्टार स्पोर्ट्स पर मिलेगी. वहीं आप इस मैच को अपने फोन में भी हॉटस्टार की मदद से देख सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
एशिया कप 2022 में दुबई की पिच पर अबतक रन चेज करने वालों की जीत हुई है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेना काफी अच्छा साबित हो सकता है. वहीं दुबई की पिच सपाट रह सकती है जिसपर बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी आसानी होगी. इस पिच के लिए आज कोई भी टीम बड़ा स्कोर लगाना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)