SL vs SA: चौथे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने चौथे वनडे मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराते हुए सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है. श्रीलंका क्रिकेट टीम की सीरीज में चौथी हार है.
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 189 रन पर ढेर कर दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 32.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक क्विंटन डीकॉक ने 51, कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 43 और जेपी ड्यूमिनी ने नाबाद 31 रन बनाए जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर 25 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा को तीन और कसुन रजिता को एक विकेट मिला.
इससे पहले श्रीलंकाई टीम 39.2 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए इसुरु उडाना ने 78 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. अविश्का फर्नाडो ने 29 रनों का योगदान दिया.
साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नोर्जे ने तीन, एंडिले फेहलुकवायो ने दो और डेल स्टेन, लुंगी एनगिदी, तबरैज शम्सी तथा ड्यूमिनी ने एक-एक विकेट लिया.