Watch: श्रीलंका के खिलाफ UAE के इस खिलाड़ी ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
T20 WC 2022: श्रीलंका और यूएई के बीच खेले गए मैच में यूएई के खिलाड़ी बासिल हमीद ने एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2022, SL vs UAE: 16 अक्टूबर से शुरु हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में राउंड वन के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है. टी20 विश्व कप की शुरुआत एक रोमांच भरे मैच से हुई थी. इसके बाद रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. राउंड वन का छठा मैच श्रीलंका और यूएई के बीच खेला गया. इस मैच को श्रीलंका ने 79 रनों से जीत लिया. मैच में यूएई की तरफ से खेलने वाले बासिल हमीद ने एक शानदार कैच पकड़ सभी को हैरान कर दिया. उनका ये उड़ता कैच देखते ही बन रहा है. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कैच पकड़ किया सबको हैरान
दरअसल, यूएई की तरफ से पहली पारी का आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज़ ज़हूर फेंक रहे थे. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पाथुम निसंका, जो 74 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने एक शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद हवा में गई. गेंद को ज़मीन पर गिरने से पहले बासिल हमीद ने उड़ कैच कर लिया और पाथुम निसंका को चलता किया. उन्होंने जिस तरह से ये कैच पकड़ा वो वाकई काबिल-ए-तारीफ था.
Perhaps we just saw the #catchofthetournament!!
— Afif Ibrahim Nirjhor 🇧🇩 (@afif__nirjhor10) October 18, 2022
SupperMan named "Basil Hameed" in Geelong 🇦🇺....unbelievable 👏👏#SLvUAE #ICCT20WorldCup2022 pic.twitter.com/ON5e1N8u3S
क्या रहा मैच का हाल
मैच में पहले टॉस जीतकर यूएई ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने श्रीलंका टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बोर्ड पर लगा पाई. इसमें पाथुम निसंका ने 60 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली. वहीं, धनंजय डिसिल्वा 33 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाज़ संघर्ष करते हुए दिखाई और कोई भी 20 रनों का आकड़ां नहीं पार नहीं कर सका.
बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी यूएई टीम रनों का पीछा करने में नाकाम रही. टीम 17.1 ओवरों में 73 रनों पर सिमट गई. श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने इस मैच में 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा ने भी 3 विकेट झटके. वहीं, महीश तीक्षणा ने 2, प्रमोद मधुशंका और कप्तान दासुन शनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: गेंदबाजों के दम पर जीता श्रीलंका, 22 साल के गेंदबाज की हैट्रिक गई बेकार
SL vs UAE: जूता निकला और पिच पर गिरे, फिर भी पथुम निसांका ने लगाया चौका, वीडियो वायरल