Jeremy Solozano Injury: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. फील्डिंग करते वक्त वेस्टइंडीज के क्रिकेटर जेरेमी सोलोजानो (Jeremy Solozano) अपने डेब्यू मैच में बुरी तरह चोटिल हो गए. चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान से सीधे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल फील्डिंग करते वक्त गेंद उनके हेलमेट पर इतनी तेजी से लगी कि वे मैदान पर ही गिर गए. उनकी हालत को देखते हुए तुरंत स्ट्रेचर से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. 


मैच के 24वें ओवर में हुआ हादसा 


श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन यह हादसा हुआ. मैच के 24वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज रोस्टन चेज ने बॉल फेंकी और श्रीलंकाई बल्लेबाज करुणारत्ने ने पूरी ताकत से शॉट लगाया. यह गेंद फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे जेरेमी सोलोजानो के हेलमेट पर तेजी से लगी. गेंद लगते ही वह हेलमेट उतारकर मैदान पर गिर गए. उनकी हालत को देखते हुए तुरंत स्ट्रेचर से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. फैंस उनके जल्द सही होने की दुआ कर रहे हैं



दोनों देशों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज 


श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीमों का टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था और दोनों टीमें अपनी लय में आने की कोशिश कर रही हैं. 


यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, उप कप्तान बाहर, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका, न्यूजीलैंड ने भी बदला कप्तान


IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के मैच से पहले ईडन गार्डन्स के नजदीक 11 लोग अरेस्ट, वजह जानकर चौंक जाएंगे