दुबई: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान टीम की धीमी ओवर गति के लिए एक मैच में लिए निलंबित किया है. इसके अलावा उन पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया.



आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार मुर्तजा के टीम के साथियों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे.



मुर्तजा को इससे पहले 26 दिसंबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भी ओवर गति से जुड़े नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया था. मौजूदा अपराध मुर्तजा का 12 महीने के समय में ओवर गति से जुड़ा दूसरा अपराध है जिसके कारण उन्हें निलंबित किया गया है.



इस निलंबन के कारण मुर्तजा टीम के अगले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे जो मई में आयरलैंड में तीन देशों के टूर्नामेंट में खेलेगी.



यह सजा आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के एंडी पाइक्राफ्ट ने दी जबकि आरोप मैदानी अंपायरों माइकल गफ और रूचिरा पलियागुरूगे तथा तीसरे अंपायर एस रवि और चौथे अंपायर रनमोरे मार्टिनेज ने लगाए थे.