नई दिल्ली/कोलंबो: कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम को 183 रनों पर ही समेट दिया.


बता दें कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बाद में अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने बेहद खराब खेल दिखाया और तीसरे दिन लंच से पहले ही टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे धराशाई हो गई.


पहली पारी में आर अश्विन की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों की एक न चली. अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके. खास बात ये रही कि अश्विन ने पांच विकेट लेकर अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है.


दरअसल अश्विन सबसे तेजी से 26 बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने यह उपलब्धि महज 51 मैचों में ही अपने नाम कर ली है. उनसे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली के नाम पर था.


बता दें कि रिचर्ड ने 26 बार पांच विकेट लेने का कारनामा 63 मैचों में किया था. हैडली के बाद श्रीलंका के जादूई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नंबर आता है. मुरली ने 65 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.


गौरतलब है कि भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर और जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले के नाम पर है. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 35 बार पांच विकेट लिए हैं.


कुंबले के बाद हरभजन सिंह का नंबर आता है, जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 25 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन अश्विन ने अब भज्जी को तीसरे पायदान पर खिसका दिया है. भज्जी ने जो काम 103 मैचों में किया था, वही काम अश्विन ने महज 51 मैचों में कर दिखाया है.


अगर अश्विन ऐसे ही अपनी धारदार स्पिन से विकेट चटकाते रहे, तो वो दिन दूर नहीं, जब अश्विन कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. और भारतीय स्पिनरों के इतिहास में शीर्ष पर काबिज हो जाएंगे.