SLvsIND: एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी
![SLvsIND: एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी Slvsind India Won The Toss And Elect To Field First SLvsIND: एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी](https://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/sep/600/tosst20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
![SLvsIND: एकमात्र टी-20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी](http://www.wahcricket.com/img/images/clients/abp/content/2017/sep/952/tosst20.jpg)
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ बारिश से बाधित एकमात्र टी-20 मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर दौरे का अपराजेय अंत करना चाहेगी. वहीं श्रीलंका को इस दौरे में पहली जीत की दरकार है.
भारत ने श्रीलंका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था, वहीं पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी वह 5-0 से जीत हासिल करने में सफल रही थी.
कोहली ने अक्षर पटेल और लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, जबकि अजिंक्य रहाणे और शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा है. वहीं, श्रीलंका ने सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, दासुन शनका और इसुरु उदाना को टीम में जगह दी है.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव.
श्रीलंका : उपुल थंरगा (कप्तान) निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, आशान प्रियजन, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शानका, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, लसिथ मलिंगा, इसुरु उदाना.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)