SLvsIND: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी
Photo: BCCI
कैंडी: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. उपुल थरंगा पर दो मैचो के प्रतिबंध के बाद इस मैच में श्रीलंका की कमान चमारा कापूगेदरा के हाथों में है. वह श्रीलंका के 20वें वनडे कप्तान हैं.
भारत ने इस मैच के लिए कोई बदवाल नहीं किया है. श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. थरंगा और गुनाथिलाका के स्थान पर लाहिरू थिरिमान्ने और दिनेश चांडीमल की वापसी हुई है.
भारत ने पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है.
टीमें :
श्रीलंका टीम : निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), , लाहिरु थिरिमान्ने, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, चमारा कापुगेदेरा (कप्तान), मिलिंदा सिरिवर्दना, अकीला धनंजय, लासिथ मलिंगा, विश्व फनार्दो, कुशल मेंडिस और दुष्मांथा चमीरा.
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.