SLW vs INDW T20I Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 आज, जानें कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच
SLW vs INDW T20I Live: भारत और श्रीलंका के बीच आज 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच कब और कहां पर खेला जाएगा और इसका लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं, जानें इस खबर में...
Sri Lanka Women vs India Women: भारतीय महिला टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे (India Women tour of Sri Lanka) पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दोपहर 2 बजे रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rangiri Dambulla International Stadium), दांबुला में खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 18 महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत ने 14 और श्रीलंका ने 3 मुकाबले जीते हैं. एक मैच रद्द भी हुआ है.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 कहां पर खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, दांबुला में खेला जाएगा.
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 कब खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 गुरुवार, 23 जून को दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
भारत और श्रीलंका मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
भारत में अभी तक किसी भी टीवी चैनल ने इस सीरीज के अधिकार नहीं खरीदे हैं.
भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
- श्रीलंका टीम: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हासिनि परेरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, हर्षिता माधवी समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंदिका कुमारी
- भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, सिमरन बहादुर, यस्तिका भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, साभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, पूनम यादव, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और राधा यादव.
- श्रीलंकाई टीम: चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डिसिल्वा, कविशा दिलहारी, विशमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता मादवी, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, सत्य संदीपनी, अनुष्का संजीवनी, मालशा शेहानी, थारिका सेवंडी.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant ने किया खुलासा, गाबा टेस्ट में शतक से चूकने पर 'फायर' हो गया था यह भारतीय ओपनर